आर्मी भर्ती रैली : पहले दिन पानीपत व झज्जर के करीब 3600 युवा देंगे फिजिकल

 


आर्मी भर्ती रैली : पहले दिन पानीपत व झज्जर के करीब 3600 युवा देंगे फिजिकल


प्रदेश के चार जिलों की सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 10 फरवरी से सेना भर्ती रैली शुरू होगी। भर्ती के लिए फिजिकल प्रक्रिया 15 फरवरी तक चलेगी व 16 से 20 फरवरी तक मेडिकल होगा। सेना में भर्ती होने के लिए पानीपत, रोहतक, सोनीपत व झज्जर के करीब 23 हजार युवाओं ने सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक एवं स्टोर कीपर व ट्रेड्समैन की पोस्ट के लिए आवेदन किया है। पहले दिन 10 फरवरी को पानीपत व झज्जर जिले के करीब 3600 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। एआरओ रोहतक कर्नल रतनदीप खान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से चलेगी। अभ्यर्थियों को तड़के तीन बजे एंट्री के लिए सभी हिदायतों का ध्यान रखते हुए पूरे दस्तावेजों के साथ आना है।


 

रैली मैदान में ये प्रमाण पत्र लेकर आना जरूरी
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रैली मैदान में असल दस्तावेजों के साथ-साथ दो सत्यापित प्रतियां साथ लानी होगी। इसमें मुख्य रूप से लेजर प्रिंटर से निकाला गया अच्छी क्वालिटी का एडमिट कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, असली शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अथवा धर्म प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण (तहसीलदार या एसडीएम के हस्ताक्षर के साथ) पत्र लाना अनिवार्य है। इनके साथ आधार कार्ड भी लेकर आना अनिवार्य है। 21 साल से कम आयु वाले उम्मीदवारों को अविवाहित प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रतिलिपि नहीं होगी उनको रैली में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।
किस दिन कौन से जिले के कितने युवा देंगे फिजिकल
दिनांक श्रेणी जिला तहसील अभ्यर्थी
10 फरवरी जनरल ड्यूटी पानीपत व झज्जर पानीपत, इसराना, समालखा बेरी एवं बादली 3600 लगभग
11 फरवरी जनरल ड्यूटी झज्जर बहादुरगढ़, मातनहेल एवं झज्जर 3900 लगभग
12 फरवरी जनरल ड्यूटी सोनीपत गोहाना, गन्नौर, सोनीपत व खरखौदा 4000 लगभग
13 फरवरी जनरल ड्यूटी रोहतक महम, रोहतक व सांपला 4000 लगभग
14 फरवरी लिपिक व स्टोरकीपर झज्जर, सोनीपत व पानीपत सभी तहसील 3200 लगभग
15 फरवरी लिपिक, स्टोरकीपर व ट्रेड्समैन लिपिक के लिए रोहतक जिला, ट्रेडसमैन के लिए सोनीपत, पानीपत, रोहतक व झज्जर लिपिक के लिए रोहतक जिले की सभी तहसील, ट्रेड्समैन के लिए सोनीपत, रोहतक, पानीपत एवं झज्जर की सभी तहसीलें 3900 लगभग
अभ्यर्थियों को हिदायतें :
अभ्यर्थियों को हिदायतें दी गई है कोई भी अभ्यर्थी प्रदर्शन बढ़ाने के लिए कोई भी ड्रग्स का प्रयोग न करें। हर प्रकार की नशीली दवा के लिए सख्त प्रतिबंध है। ऐसा करता हुआ कोई पाया जाएगा तो वह आगे स्क्रीनिंग से वंचित भी रह सकता है। इसके अलावा ड्रग्स से शरीर को भी हानि पहुंचती है और दौड़ते हुए हार्टअटैक भी आ सकता है।
एआरओ ऑफिस की तरफ से सलाह :
एआरओ ऑफिस ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी नाखून काटकर, अच्छे से बाल कटवाकर, कान साफ करके व अच्छी साफ सफाई के साथ नहा कर आए। ताकि मेडिकल में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
युवाओं के नहीं निकल रहे एडमिट कार्ड, हो रहे परेशान
आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में युवाओं को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। जिस कारण युवाओं की परेशानी बड़ गई है। इस कारण बहुत से युवाओं को आर्मी में जाने का सपना भर्ती प्रक्रिया से पहले ही टूट सकता है। सोमवार को सोनीपत, पानीपत, झज्जर और रोहतक जिले के गांवों से युवा मुख्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। युवाओं की आवाज उठाने के लिए साथ आए नई शुरूआत संस्था से प्रकाश ने बताया कि युवाओं के सैकड़ों की संख्या में एडमिट कार्ड नहीं निकले हैं। जिसको लेकर अधिकारियों को भी परेशानी है कि तकनीकी खराबी के कारण युवा तैयारी करने के बावजूद रैली में भाग नहीं ले पाएंगे। प्रकाश ने कहा कि अफसरों ने सेना मुख्यालय से युवाओं को रैली में शामिल कराने की अनुमति लेने का प्रयास करने को आश्वस्त किया। जिसके लिए दिल्ली तक बता जा चुकी है और छह फरवरी का समय दिया गया है। उधर, अधिकारियों ने कहा कि यह तकनीकी मामला है, जिसमें अभी कुछ भी कमेंट सही नहीं है। हो सकता है कि आवेदन करते हुए आवेदकों ने कुछ गलती कि हो इसी कारण उनके एडमीट कार्ड में दिक्कतें हो, लेकिन यह वेब साइट का मामला है, इसके बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं रहेगा।