बिना मीटर मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, इंस्टीट्यूट में भी हो रही थी सप्लाई

 


बिना मीटर मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, इंस्टीट्यूट में भी हो रही थी सप्लाई


रोहतक। कोरोना वायरस के बढ़ते दायरे और खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में सोमवार को तीन लोगों के सैंपल लिए। ये तीनों लोग एक फरवरी को चीन से रोहतक आए थे। इनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी।


 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर की दुर्गा कालोनी, बाबरा मोहल्ला और हिसार रोड इलाके में रहने वाले तीन युवक पिछले दिनों चीन गए थे। वहां से एक फरवरी हो ही लौटे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में पंचकूला सूचना दी थी। वहां से स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली। इसके चलते टीम इनके घर पहुंची। यहां उनके सैंपल लिए गए। हालांकि इन तीनों की हालात सामान्य बताई गई है। इनमें कोरोना वायरस के लक्षण की भी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल विभाग ने एहतियातन इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। जांच के बाद विभाग अगली कार्रवाई करेगा। यही नहीं इन तीनों को विभाग ने 28 दिन के लिए घर में ही आइसोलेट कर दिया है। इन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।