सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर फूंका अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला

 


सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर फूंका अमेरिका के राष्ट्रपति का पुतला


रोहतक। मोदी सरकार की ओर से देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को भारतीय हितों के विपरीत करार देते हुए सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप रविवार को सुभाष चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य प्रीत सिंह और कमलेश लाहली ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रंप गो बैक के नारे लगाए।


 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य इंद्रजीत सिंह और पार्टी जिला सचिव विनोद ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक विदेशी राष्ट्र के अध्यक्ष के निजी दौरे के लिए गुपचुप तरीके से जनता के करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारतीय कृषि, दवा उद्योग, बीमा और बैंकिंग समेत कई क्षेत्रों में अमेरिकी कंपनियों के मुनाफा कमाने के लिए भारत पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अब तक भारत ने अपने किसानों को अमेरिकी आयात से बचाने के लिए नीतिगत तरीकों के तौर पर टैरिफ का इस्तेमाल किया है। ट्रंप की मांग है कि भारत इन टैरिफ को खत्म करे। अमेरिका भारत के डेयरी और पोल्ट्री क्षेत्र में भी सेंधमारी करने की कोशिश कर रहा है। इन क्षेत्रों पर भारत के 10 करोड़ से अधिक घरों की जिंदगी जुड़ी हुई है। इस मौके पर बलवान सिंह, धर्मवीर हुड्डा, संजीव सिंह, संदीप, गीता, शीला, नीरज, मंजू, मदन, रविंद्र किलोई, विनोद बहुअकबरपुर, मोहित, खेमचंद, अनीता, रामगोपाल रिठाल, सुनील, राज सिंह प्रमुख तौर पर शामिल रहे।